Sunday, February 27, 2011

ये रेल बजट नही पश्चिम बंगाल चुनाव का चुनावी घोषणापत्र है ?

ये रेल बजट नही पश्चिम बंगाल चुनाव का चुनावी  घोषणापत्र  है ?
ममता बनर्जी ने रेल में ज्यादा कोलकाता और बंगाल पर ही ध्यान दिया है , न रेलवे की सुरक्षा पर ध्यान दिया है , न रोजगार पर , कई वर्षो से बहालियो को अटका कर रखा हुआ है , बार-बार परीक्षा  के डेट आगे हो रहे है , सबसे ज्यादा बुरी हालत तो जेनेरल  बोग्गी में चलने वाले लोगो की है ,भेड़-बकरी की तरह लोग आते जाते है ,न ही बोग्गियो की संख्या बढाई जा रही है और न ही  कोई व्यवस्था है ,ट्रेनों में कितनी गन्दगी रहती है , प्लेटफोर्म पर अनावश्यक लोगो के भीड़ को भी रोकना चाहिए ,बिहार से जाने वाली हर ट्रेनों में भीड़ होती है ,यहाँ ट्रेनों की संख्या बढाई जानी चाहिए थी ,बेरोजगार लोगो को रेलवे में जल्द से जल्द रोजगार देना चाहिए ,ट्रेन में इन दिनों नशा खुरानी ,चोरी और लूट पाट की घटनाये बढती जा रही है ,इन सब पर रोक लगना चाहिए !
 ट्रेनों के लेट लतीफी आम बात हो गयी है ,इससे लोगो का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है ,रेल मंत्री को चाहिए था की जब ट्रेने लेट हो तो लोगो के खाने-पिने एवं ठहरने  की उचित व्यवस्था की जाये .,रेलमंत्री को ये नही भूलना  चाहिए की वो कोलकाता की नही पुरे भारत की रेलमंत्री है ! जय हिंद











Sunday, February 13, 2011

एक और जयप्रकाश नारायण की जरुरत है

ये क्या हो रहा इस देश में रोज नए नए घोटाले ,महगाई बढ़ रही है ,इमानदार अफसर को जला कर मारा जा रहा है आर टी आई आवेदकों   की हत्या हो रही है उनपर हमला हो रहा है , सजा पाए आतंकवादियों को फंसी नही दिया जा रहा है , अपने ही देश में तिरंगा नही फहराने दिया जा रहा है ,राष्ट्रपति रबर स्टाम्प तो पहले से थे ही अब तो ये भी आरोप लग रहे है कि वर्त्तमान राष्ट्रपति पूर्व प्रधानमंत्री के यहाँ कित्चें में खाना बनती थी .केंद्र सरकार के एक के बाद एक मंत्री भ्रस्ताचार के आरोप में घिरते जा रहे , पिछला बजट सत्र हंगामो कि भेट चढ़ गया ,विपक्ष अपनी राजनीती कर रही है. ,हमारे देश के प्रधान मंत्री क्यों चुप्पी साढ़े हुए है . एक घोटाला तो उनके विभाग के अंदर ही आता है ,आतंकवाद का कोई रंग नही होता है लेकिन इस केंद्र सरकार ने उसे भी भगवा के रंग में रंग दिया , प्रन्धन्मंत्री कहते है कि वे कोई ज्योतिषी नही है कि बताएँगे कि कब महगाई कम होगी , वित्त मंत्री कहते है कि उनके पास अलादीन का चिराग नही है ,कृषि मंत्री कहते है कि वे कोई अर्थशास्त्री नहीं है ,लोगो कि आमदनी बढ़ गई है इसलिए महगाई बढ़ रही है, चीन हमे चारो तरफ से घेर रहा है ,पाकिस्तान बार-बार ललकार रहा है,कश्मीर के अलगाववादी नाक में दम किये हुए है, नक्सलवादी लगातार हमारे जवानों को मर रहे है ,सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचा रहे और ये सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए है,.
मौजूदा हालात में महगाई और भ्रस्ताचार से लड़ने के लिए हमे एक और जयप्रकाश नारायण कि जररत है जो इस निक्कमी,नाकारा सरकार को उखड फेंके, जिनकी एक आवाज में पूरा देश खड़ा हो जाये !
भ्रस्ताचार के खिलाफ आन्दोलन जगह-जगह सुरु हो गए है बस एक जयप्रकाश नारायण कि जरुरत है
जय हिंद  

Friday, February 11, 2011

हो रहा भारत निर्माण लुट रहा आम इंसान

हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान
बढ़ रही महगाई .घट रही कमाई
हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान
कॉमन वेल्थ गेम करवाया ,करोडो का घोटाला करवाया
हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान 
2G स्पेक्ट्रम नीलाम करवाया ,करोडो का चुना लगवाया
हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान 
कारगिल के शहीदों  का हक मरवाया मुंबई में आदर्श घोटाला करवाया
हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान
लाल चौक पर तिरंगा नही फहराया अलगाओ वाडियो  का मन बढाया
हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान 
स्विस बैंक में काला धन जमा करवाया देश का लुटिया डुबाया
हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान
s बैंड इसरो  में घोटाला करवाया अंतरिक्ष  में जाने से पहले मिसाइल टकराया
हो रहा भारत निर्माण  लुट रहा आम इंसान