Saturday, March 31, 2012

प्रधान मंत्री गौण जनता मौन मीडिया सरकार का चमचा तो देश चलाएगा कौन ???????????

प्रधान मंत्री गौण जनता मौन मीडिया सरकार का चमचा तो देश चलाएगा कौन ???????????
घोटाले पे घोटाले हो रहे , महगाई बढ़ रही , आम आदमी पिस रहा, नेता लोग संपत्ति दिन दुनी और रात चौगुनी बढती ही जा रही ,आम आदमी को कमाने -खाने से फुर्सत कहा जो आन्दोलन करे ,
अन्ना हजारे, बाबा रामदेव के नेत्रित्व में कुछ लोग आगे आये तो सांसदों को अपना अपमान लगने लगा 
अपमान तो तब होता है जब देश के ७०% आबादी आधी पेट खा कर रहती है . और नेता आराम से संसद के कैंटीन में आधे से भी कम दामो में चटखारे लगाते है .
ये देश की गरीब जनता का दुर्भाग्य ही है की आज़ादी के ६५ सालो के बाद भी उन्हें ढंग से रोटी , कपडा और मकान नसीब नही है ?
वही दूसरी तरफ नेता लोग राजनीती कर के मालो माल हो रहे और अपने बच्चो को भी इस फायदे के सौदे में ला रहे है ,
गरीबी हटाओ योजना पे अब तक अरबो खर्ज हो चुके लेकिन गरीबी नही हटी ?
देश में अब तक एक भी भ्रस्ताचारी को फांसी नही हुई है ?
वोट बैंक के लिए आतंकवादियों को पाला जा रहा है ?
सरकार बचाने के लिए गठबंधन धर्म की मजबूरी बता जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है ?
बड़े उद्योग पतियों को रियायत दे कर सरकार सब्सिडी घटा जनता पे महगाई लादी जा रही है
बेरोज गारो की जो फ़ौज खड़ी है सरकार को दिख नही रही है ?
नक्सली लगातार हमारे जवानों को मार रहे और सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी है ?

ये कब तक चलता रहेगा ?