Sunday, February 13, 2011

एक और जयप्रकाश नारायण की जरुरत है

ये क्या हो रहा इस देश में रोज नए नए घोटाले ,महगाई बढ़ रही है ,इमानदार अफसर को जला कर मारा जा रहा है आर टी आई आवेदकों   की हत्या हो रही है उनपर हमला हो रहा है , सजा पाए आतंकवादियों को फंसी नही दिया जा रहा है , अपने ही देश में तिरंगा नही फहराने दिया जा रहा है ,राष्ट्रपति रबर स्टाम्प तो पहले से थे ही अब तो ये भी आरोप लग रहे है कि वर्त्तमान राष्ट्रपति पूर्व प्रधानमंत्री के यहाँ कित्चें में खाना बनती थी .केंद्र सरकार के एक के बाद एक मंत्री भ्रस्ताचार के आरोप में घिरते जा रहे , पिछला बजट सत्र हंगामो कि भेट चढ़ गया ,विपक्ष अपनी राजनीती कर रही है. ,हमारे देश के प्रधान मंत्री क्यों चुप्पी साढ़े हुए है . एक घोटाला तो उनके विभाग के अंदर ही आता है ,आतंकवाद का कोई रंग नही होता है लेकिन इस केंद्र सरकार ने उसे भी भगवा के रंग में रंग दिया , प्रन्धन्मंत्री कहते है कि वे कोई ज्योतिषी नही है कि बताएँगे कि कब महगाई कम होगी , वित्त मंत्री कहते है कि उनके पास अलादीन का चिराग नही है ,कृषि मंत्री कहते है कि वे कोई अर्थशास्त्री नहीं है ,लोगो कि आमदनी बढ़ गई है इसलिए महगाई बढ़ रही है, चीन हमे चारो तरफ से घेर रहा है ,पाकिस्तान बार-बार ललकार रहा है,कश्मीर के अलगाववादी नाक में दम किये हुए है, नक्सलवादी लगातार हमारे जवानों को मर रहे है ,सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचा रहे और ये सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए है,.
मौजूदा हालात में महगाई और भ्रस्ताचार से लड़ने के लिए हमे एक और जयप्रकाश नारायण कि जररत है जो इस निक्कमी,नाकारा सरकार को उखड फेंके, जिनकी एक आवाज में पूरा देश खड़ा हो जाये !
भ्रस्ताचार के खिलाफ आन्दोलन जगह-जगह सुरु हो गए है बस एक जयप्रकाश नारायण कि जरुरत है
जय हिंद  

1 comment:

  1. पहले राष्ट्रपति ही रबर स्टैम्प था अब प्रधान मंत्री भी है।

    ReplyDelete