Sunday, December 13, 2009
हम आज भी गुलाम है
हम आज भी गुलाम है हमारे नेता जी जो हुकुम सुनते है हमे मानना पड़ता हे आज देश गाँधी -नेहरु परिवार का गुलाम है आज राहुल गाँधी को हम पे थोपा जा रहा है पहले हम मुगलों के गुलाम, हुए फिर अंग्रेजो के आज अपने नेताओ के आज कोई नेता अपराध करता है तो वो जमानत ले ले कर आजाद घूमता रहता है पब्लिक की किसे चिंता है कितनी भी महगाई हो जाय हमारे नेताओ को क्या वे तो ऐसी में रहते है मिनेरल वाटर पिटे है जनता को पानी मिले छाहे न मिले आजादी के ६२ साल बाद भी कितने गावो सहरो में पिने का पानी .सड़क रोटी उबलब्ध नही है लोगो को कभी आरंछां के नाम पे तो कभी जाती के नाम पर हमे बात जा रहा है कब इस देश से बेरोजगारी दूर होगी कोई खाना बिना मर रहा है तो कोई खाते कहते मर रहा है इस देश को फिर से एक क्रांति की जरुरत है जय भारत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment