बेहतर प्रशासन के लिए मेरे तरफ से कुछ सुझाव है :-
१). राष्ट्रपति को और अधिकार मिले , राष्ट्रपति का चुनाव जनमत संग्रह से हो !
२). राज्यपाल का पद समाप्त कर दिया जाये , इससे सरकारी खाजाने पर बोझ कम पड़ेगा , राज्यपाल का काम चीफ जस्टिस को शौप दिया जाय !
३). मंत्रिमंडल का आकार छोटा कर दिया जाय !
४) . छोटे राज्यों का पुर्नगठन हो !
५) . पुलिस को आधुनिक बनाया जाय !
६ ). जनता की भागेदारी सरकारी कामकाज में हो ! जनता की राय ली जाय !
७). आवश्यक वस्तुओ जैसे की दाल , चावल, चीनी , गेहू , का निर्यात बंद हो एवं इनके कालाबाजारी पर रोक लगे.!
८). सभी आम चुनाव चाहे वो राज्य या केंद्र के हो एक ही समय पर हो इससे बहुत सारा खर्चा बचेगा !
९) .सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाई जाये !
१०). कोई भी कमीशन या जाच आयोग का कार्यकाल ६ माह से अधिक का न हो !
११). अदालत में लंबित सभी मामले जल्द से जल्द निपटाए जाये !
१२). आरछान का लाभ केवल आर्थिक रूप से पिछडो को मिले !
१३). नक्सली छेत्रो में बेरोज़गारी दूर करने के उपाय किये जाये , एवं शिक्षा का अलख जगाया जाये !
१४). किसी भी बिधायक या सासंद का कार्यकाल २ बार से ज्यादा का न हो !
No comments:
Post a Comment