Sunday, March 14, 2010
महिला आरछन से महिलायों का कुछ भला नही होने वाला
महिला आरछन से महिलायों का कुछ भला नही होने वाला , इससे केवल राजनीतिक घरानों की महिलायों को ही फायदा होने वाला है आज जो दलित , मुस्लमान , पिछरों की बाते कर रहे वे जरा बताएँगे की गरीब तबके की महिलाये कैसे राजनीती में आयेंगी क्या बुर्के में रहने वाले लोकसभा या विधानसभा में आएँगी उनके मुल्ला उन्हें आने देंगे खेतो में काम करने वाली महिलाये क्या पंचायत का भी चुनाव लड़ पाती है उन्हें तो दो वक़्त की रोटी मिल जाये यही बहुत है क्या कचरा उठाने वाली महिलाये आ पाएंगी आगे पहले ही आरंछान के नाम पर समाज में भेदभाव किया जा रहा है जो पैसे वाले हो गये वो पिछड़े थोड़े ही है क्या वे अब भी दलित ही रह गए है अगर इतनी ही महिलायों की चिंता थी तो क्यों नही पिछले लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी के लोगो ने क्यों नही अधिक से अधिक महिलायों को खड़ा किया ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment